हमीरपुर: विधानसभा क्षेत्र बड़सर की ग्राम पंचायत बल्ह-बिहाल के वार्ड नंबर-7 में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के दरवाजे पर शरारती तत्वों ने ताला जड़ दिया. सोमवार सुबह आंगनबाड़ी कर्मी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने पहुंचीं तो उन्होंने दरवाजे पर ताला पाया.
जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक नौनिहाल आंगनबाड़ी केंद्र के आंगन दरवाजे का ताला खुलने का इंतजार करते रहे. आंगनबाड़ी कर्मी ने इस बारे में संबंधित विभाग, पुलिस और एसडीएम बड़सर को सूचित किया. पुलिस और विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर केंद्र को खोला. एक ग्राम सुधार सभा के बीच पिछले काफी दिनों से महिला मंडल भवन में चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर गांव में झगड़ा चल रहा है.
लोगों ने आरोप लगाया है कि हो सकता है कि सभा के प्रमुख ने ही ताला जड़ दिया हो लेकिन, सारे मामले का पता जांच के बाद ही चलेगा. बाल विकास परियोजना अधिकारी एचआर भाटिया का कहना है कि पुलिस ने मौके पर जाकर आंगनवाड़ी केंद्र का ताला तोड़ा.
इस दौरान पुलिस ने गांव के लोगों को सुचित किया कि जब तक आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन नहीं बन जाता तब तक किसी प्रकार का अन्य सामना भवन में नहीं रखा जाएगा. महिला मंडल मथोल ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है.