हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बड़सर दौरे पर आ रही (Smriti Irani rally in Barsar Hamirpur) हैं. वह बड़सर के बिझड़ी में नारी को नमन कार्यक्रम में शामिल होंगी. महिला सम्मेलन के जरिये वह यहां पर चुनावी शंखनाद (BJP Mahila Sammelan in Barsar) करेंगी. प्रदेश भर में लगातार भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे बढ़ रहे हैं. हमीरपुर में भी इन दौरों का सिलसिला अब शुरू हो गया है. भाजपा मिशन रिपीट को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है.
रविवार को भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्ग्ज नेता हमीरपुर दौरे पर थे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद () साधा. केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर पार्टी को मजबूती देने में जुटे हुए हैं. खासकर उन विस क्षेत्रों को चुना जा रहा है, जहां पर भाजपा पिछले कुछ सालों से जीत हासिल नहीं कर पाई है. बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लगातार दस साल से जीत से दूर है. ऐसे में यहां पर दस अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी शंखनाद कर नारी शक्ति से भाजपा के पक्ष में अपील (Smriti Irani Hamirpur tour) करेंगी.
यहां पर टिकट को लेकर है बड़ी उलझन: बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में टिकट आवंटन भी बड़ी उलझन बनेगा. यहां पर जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले अधिकत टिकार्थी मैदान में है. भाजपा यहां पर कांग्रेस के मुकाबले सहज स्थिति में नहीं है. कांग्रेस में यहां पर सिटिंग विधायक का टिकट तय है और पार्टी कुछ हद तक मजबूत और स्पष्ट स्थिति में है. भाजपा की स्थिति यहां पर गुटबाजी की दृष्टि से सही नहीं है.
भाजपा के यहां पर एक नहीं बल्कि चार-चार उम्मीदवार है. भाजपा टिकट के लिए यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कमल नयन और दिवंगत नेता राकेश बबली के भाई और पत्नी भी टिकट के मजबूत दावेदार हैं. (Himachal assembly election 2022).
ये भी पढ़ें: चुनावों में हार के बाद जरूर खुलेगी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नींद: सोहन लाल ठाकुर