हमीरपुर: हमीरपुर शहर के प्रताप नगर में रविवार रात को चोरी के इरादे से घुसे दो युवकों को मकान मालिक और किराएदार ने धर दबोचा है. दरअसल, एक आरोपी को घर से कुछ ही दूरी पर मकान मालिक और किराएदार ने मिलकर दबोच लिया, जबकि मौके से फरार दूसरे आरोपी को सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने वारदात के कुछ ही घंटे के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सुमित शर्मा निवासी बिलासपुर ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि प्रताप नगर में दिनेश ठाकुर के मकान में बतौर किराएदार रहता हूं. सुमित का कहना है कि रविवार रात को अपने कमरे मे सोया था. वहीं, कमरे के दरवाजे की कुंडी गलती से खुली रह गई थी. जिसका फायदा उठाकर कमरे में 2 चोर घुस आए. दोनों को देखकर सुमित ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों चोर कमरे के बाहर की तरफ भागे. वहीं, सुमित ने पीछा करते हुए एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा चोर वहां से भाग गया. मौके पर पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अपना नाम कमल ठाकुरनिवासी हरितल्यांगर डंगार तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर बताया है.
वहीं, दूसरे आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवू गौरीशंकर, निवासी डेहरू तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से जानकारी के मुताबिक दोनों ही आरोपियों के ऊपर चोरी और गृह भेदन के अनेकों केस कई थानों में दर्ज हैं. सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है, मौके से फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Una Crime News: लो जी! जीजा-साला मिलकर करते थे चोरियां, अब चढ़े पुलिस के हत्थे