हमीरपुर: जिला हमीरपुर के साथ लगते लाहलडी गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपी की पुख्ता सूचना देने वाले को 20 हजार के इनामी राशि पुलिस की तरफ से दी जाएगी. जिला पुलिस हमीरपुर की तरफ से इसे लेकर सूचना जारी की गई है. जिला पुलिस की तरफ से बाकायदा फोन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर पुख्ता सूचना देने पर जिला पुलिस की तरफ से 20 हजार का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.(Elderly murder over land dispute in Hamirpur).
बता दें कि 7 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर आरोपी अजय कुमार ने एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद सदर थाना हमीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था. सदर थाना हमीरपुर में इस बाबत विभिन्न धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया गया था. इसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार जुटी रही. पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी जिले से बाहर नहीं गया है, बल्कि उनके साथ लगते जंगलों में ही छिपा हुआ है. यहां पर भी पुलिस ने उसे तलाशने के तमाम प्रयास किए, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है.
वहीं, अब पुलिस की तरफ से इस आरोपी युवक की सूचना देने पर इनाम की घोषणा की गई है. पिछले सोमवार को ही मृतक व्यक्ति के परिजनों ने एसपी हमीरपुर से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग के परिवारजनों ने आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग उठाई थी. गौरतलब है कि हमीरपुर के लाहलडी गांव में 7 नवंबर को युवक अजय कुमार ने जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी थी और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था. वहीं मारपीट के दौरान एक महिला को भी गंभीर चोटें आई थी.
पुलिस 15 दिन से अधिक बीतने के बाद भी खाली हाथ होने पर पीड़ित परिवार के सदस्यों में पुलिस की कार्रवाई पर गहरा रोष जताया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को यह व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें और सूचना पुख्ता पाए जाने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को 20 हजार की इनामी राशि दी जाएगी और उसका नाम और पता भी गुप्त रखा जाएगा.(Elderly murder case in Hamirpur).
ये भी पढ़ें: सलमान रुश्दी के बंगले में तोड़फोड़, प्रॉपर्टी के केयरटेकर बोले: असली हकदार को ही दूंगा Anees Villa