भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल के भरेड़ी बाजार में जाम की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. उपमंडल भोरंज का मुख्य कस्बा होने के कारण दिनभर इस बाजार की सड़क से सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन जाम के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं.
भरेड़ी हनुमान चौक से बस स्टैंड तक दिन में कई बार जाम लगता है. जाम लगने का कारण सड़क का संकरा होना है, लेकिन इस समस्या को सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहन व गाड़ियां और भी गंभीर बना देती हैं. दुकानदार भी अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या निरंतर बढ़ रही है.
हालत ये है कि बड़ी गाड़ियों को पास देने के लिए जगह नहीं मिलती. इससे करीब आधे किलोमीटर लंबे बाजार में गाड़ियां रिवर्स करवानी पड़ती है. बाजार में पार्किंग की व्यवस्था न होना भी जाम लगने का कारण है. जाम का यह सिलसिला सुबह करीब आठ बजे से शुरू होकर शाम सात बजे तक चला रहता है.
शनिवार शाम के समय 2 घंटों के जाम से जहां वाहन चालक परेशान हुए. वहीं, दुकानदार व पैदल चलने वाले लोग भी परेशन हुए. इससे वाहन चालकों को जाम से निकलने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं, स्कूल बंद होने के कारण बसें भी नहीं चल रही बावजूद इसके जाम की समस्या हो रही है.