भोरंज/हमीरपुर : उपमण्डल भोरंज के भरेड़ी कस्बे में व्यापारी नाली में पड़ी गंदगी से परेशान हैं. व्यापारियों का कहना है कि नालियों में पड़े कचरे से जहां बदबू आती है.वहीं, दूसरी तरफ कचरा उनके खेतों में चला जाता है. इसको लेकर लोगों और व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की. प्रशासन ने वर्ष 2014 में बारिश के पानी की निकासी के लिए भरेड़ी से होकर नाली बनवाई थी, वह गंदगी से भर गई और पानी की निकासी नहीं हो रही. बारिश का मौसम सिर पर आ गया. बरसात में सारा कचरा सड़कों पर आ जाता है. कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन कुछ नहीं किया गया. गंदगी से बीमारी का भी खतरा बना रहता है.
व्यापार मंडल ने संबंधित विभाग से नालियों को साफ कराने की मांग की. इसके अलावा व्यापारी मंडल ने अपनी तरफ से गंदगी नहीं फैले इसके लिए दुकानदारों को अपनी जिम्मेदारी सफाई रखकर निभाने के निर्देश दिए गए. व्यापार मंडल प्रधान अरुण कुमार अरोड़ा, कर्म चंद सहगल, रूपलाल, रमित कुमार, बलबीर शर्मा, बबलू, अशोक कुमार, विनय सोनी, मनोहर लाल शर्मा, विजय कुमार इत्यादि ने नालियों की सफाई करने की मांग लोक निर्माण विभाग से की. व्यपार मण्डल प्रधान अरुण कुमार अरोड़ा ने बताया कि भरेड़ी बाजार की नालियां गंदगी से भरी पड़ी है. पॉलीथिन, कांच और अन्य कचरा खेतों में चला जाता है. लोक निर्माण विभाग से नालियों को साफ करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें :यहां बनेगा भोरंज का मॉडर्न बस स्टैंड, चिन्हित की गई 5 कनाल जमीन