हमीरपुर: एनएसयूआई के छात्र नेताओंं ने केंद्र सरकार के बजट पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से तीखे सवाल किए हैं. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया दी है. टोनी ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर के हैं, लेकिन केंद्र सरकार के बजट में हमीरपुर के साथ ही हिमाचल के लिए कुछ नहीं दिया.
'बजट में हिमाचल को कुछ नहीं मिला'
प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि रोजगार क्षेत्र में सरकार ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं. बेरोजगारी की दर देश में चरम पर है. युवा बेरोजगारी से परेशान हैं. तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. टोनी ठाकुर ने कहा कि अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर के साथ ही हिमाचल को बजट में कुछ नहीं दिया गया. आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश का युवा इस निराशाजनक बजट का जवाब भाजपा सरकार को देगा.
अधर में हैं फोरलेन प्रोजेक्ट के काम
एनएसयूआई के महासचिव टोनी ठाकुर का कहना कि प्रदेश में फोरलेन प्रोजेक्ट के कार्य लंबे समय से अधर में लटके हैं, इन कार्यों को पूरा करने के लिए कोई विशेष बजट या योजना सरकार की तरफ से नहीं लाई गई है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से हिमाचल पूछ रहा है कि हमीरपुर और हिमाचल को आखिर इस बजट से क्या मिला है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में केंद्र ने पेश किया बेहतरीन बजट, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बड़ा कदमः CM जयराम