ETV Bharat / state

लाखों रुपए की लागत से बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की हालत दयनीय, दुकानदारों का कारोबार भी चौपट - shopkeeper facing problem in hamirpur

बस स्टैंड हमीरपुर के सामने लाखों रुपये की लागत से सालों पहले बनकर तैयार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की हालत इन दिनों खस्ता है. हालात ऐसे हैं कि डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत ही यहां पर नगर परिषद हमीरपुर के कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं जिस वजह से यहां पर दुकानदारों और आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

poor-condition-of-shopping-complex-built-in-hamirpur
हमीरपुर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की हालत दयनीय.
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:21 PM IST

हमीरपुरः बस स्टैंड हमीरपुर के सामने लाखों रुपये की लागत से सालों पहले बनकर तैयार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की हालत इन दिनों खस्ता है. यहां पर व्यापार शुरू होने से पहले ही कॉम्प्लेक्स की हालत दयनीय होनी शुरू हो गई है. दुकानों के आगे गंदगी फैली हुई है और पेड़-पौधे दुकानों के बाहर उगना शुरू हो गए हैं. हालात ऐसे हैं कि डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत ही यहां पर नगर परिषद हमीरपुर के कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं जिस वजह से यहां पर दुकानदारों और आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कूड़े और नालियों की सही ढंग से नहीं हो रही सफाई

दुकानदारों का कहना है कि दुकानों के सामने पड़े कूड़े और नालियों की सही ढंग से सफाई न करने की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. इस समस्या के बारे में नगर परिषद को बताया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. इस गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है और इस गंदगी की वजह से लोग दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

वीडियो.

कोरोना की वजह से हुआ नुकसान

उन्होंने कहा कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने टैक्सी पार्किंग और पुरानी दुकानें हैं जिन्हें अभी तक नहीं हटाया गया है. इस वजह से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं, कोरोना महामारी की वजह से पहले ही भारी नुकसान हो गया है.

कई साल पहले बनकर तैयार हो चुके इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गिने चुने ही दुकानदार शिफ्ट हुए हैं जबकि अधिकतर दुकानदार पुरानी ही दुकानों में डटे हुए हैं, लेकिन इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को कुछ वाहन चालकों ने पार्किंग का अड्डा जरूर बना लिया है.

ये भी पढ़ें: असुरक्षित स्कूल भवनों को बचाने की कवायद शुरू, शिक्षा निदेशालय ने मांगा रिकॉर्ड

हमीरपुरः बस स्टैंड हमीरपुर के सामने लाखों रुपये की लागत से सालों पहले बनकर तैयार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की हालत इन दिनों खस्ता है. यहां पर व्यापार शुरू होने से पहले ही कॉम्प्लेक्स की हालत दयनीय होनी शुरू हो गई है. दुकानों के आगे गंदगी फैली हुई है और पेड़-पौधे दुकानों के बाहर उगना शुरू हो गए हैं. हालात ऐसे हैं कि डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत ही यहां पर नगर परिषद हमीरपुर के कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं जिस वजह से यहां पर दुकानदारों और आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कूड़े और नालियों की सही ढंग से नहीं हो रही सफाई

दुकानदारों का कहना है कि दुकानों के सामने पड़े कूड़े और नालियों की सही ढंग से सफाई न करने की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. इस समस्या के बारे में नगर परिषद को बताया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. इस गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है और इस गंदगी की वजह से लोग दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

वीडियो.

कोरोना की वजह से हुआ नुकसान

उन्होंने कहा कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने टैक्सी पार्किंग और पुरानी दुकानें हैं जिन्हें अभी तक नहीं हटाया गया है. इस वजह से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं, कोरोना महामारी की वजह से पहले ही भारी नुकसान हो गया है.

कई साल पहले बनकर तैयार हो चुके इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गिने चुने ही दुकानदार शिफ्ट हुए हैं जबकि अधिकतर दुकानदार पुरानी ही दुकानों में डटे हुए हैं, लेकिन इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को कुछ वाहन चालकों ने पार्किंग का अड्डा जरूर बना लिया है.

ये भी पढ़ें: असुरक्षित स्कूल भवनों को बचाने की कवायद शुरू, शिक्षा निदेशालय ने मांगा रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.