हमीरपुर: राष्ट्रीय खेलों के लिए खेल स्थलों का चयन करने लिए 8 और 9 मार्च को दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के लिए हिमाचल के दो प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलों का स्थान चयनित करने को लेकर भी चर्चा की गई. जानकारी के अनुसार सरकार ने खेलों में बच्चों का रुझान बढ़ने के लिए 3 प्रतिशत का खेल कोटा भी रखा है, ताकि बच्चें खेलो की तरफ आगे बढे.
जुलाई-अगस्त में हो सकती हैं खेल प्रतियोगिताएं
एडीपीओ हमीरपुर सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 और 9 मार्च को एसजीएफआई की मीटिंग दिल्ली में हुई. इसमें एसजीएफआई ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलों के लिए स्थान चयनित करने के ऊपर चर्चा की गई. इसके साथ ही इस बार एसजीएफआई के चुनाव भी किए गए जिसमें हिमाचल प्रदेश के हेडक्वार्टर ADPO को वाइस प्रेजिडेंट चुना गया, जबकि महाराष्ट्र के विजय को जनरल सेक्रेटरी चुना गया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते पिछली बार किसी भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा सका, लेकिन इस बार नई कमेटी ने जुलाई या अगस्त महीने से खेल प्रतियोगिता करवाने के लिए आश्वासन दिया है.
बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलों के लिए स्थान का चयन एसजीएफआई द्वारा किया जाता है. पिछले वर्ष कोरोना काल के चलते राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलो के लिए स्थान चयनित नहीं किया गया था, जिस कारण पिछली बार राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी खेल प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार अगर कोरोना के मामलों में कमी आते है तो इस बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा.
पढ़ें: वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला