हमीरपुर: जिले की नगर पंचायत भोटा में सीवरेज लाइन का निर्माण शुरू हो गया है. यह कार्य हटेडा वार्ड से शुरू हुआ जो लंबरी वार्ड तक जाएगा. इस काम में करीब 9 करोड़ खर्च आएगा. इसको लेकर लोगों ने खुशी जताई. लोग इसका 4 वर्षों से शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक पूर्व सरकार ने इसकी घोषणा की थी और 8 करोड़ में यह काम होना बताया था.
भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने बताया सीवरेज योजना के लिए 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई. उन्होंने मुख्यमत्रीं जयराम ठाकुर और जलशक्ति मंत्री महेंन्द्र सिंह ठाकुर का भी आभार व्यक्त किया. इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष शरण प्रसाद ने बताया यहां पर देरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में कुछ समय लगता है.
इसकी घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की थी वर्तमान सरकार जयराम ठाकुर और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के सहयोग से यह काम शुरू हो सका. इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह वर्तमान मुख्यमंत्री जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि लाइन को 1 मीटर से डेढ़ मीटर जमीन में दबाया जा रहा जिससे किसी को असुविधा नहीं रहे.
ये भी पढ़ें : बस किराए में बढ़ोतरी पर CPIM कार्यकर्ताओं का हमीरपुर में प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग