हमीरपुर: जिला हमीरपुर में रविवार को जनमंच संपन्न हुआ. जनमंच के दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं सबंधित विभाग के पास रखी. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का आश्वाशन भी दिया. जनमंच लोगों के पास अपनी समस्याएं उच्च अधिकारियों के पास रखने का एक जरिया है.
मौके पर किया अधिकतर समस्याओं का निपटारा
मंत्री सरवीण चौधरी ने जनमंच के बाद प्रेस से मुखाबित होते हुए बताया कि ज्यादातर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया है और लोग भी इस से संतुष्ट है. उन्होंने कहा की कोरोना काल के कारण जनमंच का कार्य प्रभावित हुआ लेकिन अब दोबारा से जनमंच शुरू किये जा रहे हैं. लोग अपनी समस्याएं सबंधित विभाग के पास रख रहे हैं. जनमंच के दौरान मौके पर ही समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अधिकतर जन-समस्याओं का निपटारा प्री-जनमंच में ही कर दिया जाता है. केवल जिन समस्याओं में उच्च अधिकारियों की जरूरत होती है उन समस्याओं का जनमंच में निपटारा किया जाता है.
कोरोना काल में दूसरा जनमंच
बता दें की कोरोना काल में यह दूसरा जनमंच आयोजित किया गया. इस जनमंच की अध्यक्षता सामाजिक न्याय सहकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की. जबकि पिछले जनमंच की अध्यक्षता खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की थी. जनमंच में कुल 56 समस्याएं रखी गयी थी. सभी का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर और उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक सहित अन्य सबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रिंकू शर्मा हत्याकांड: नाहन में निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई