ETV Bharat / state

होली उत्सव सुजानपुर में पहली बार मनाया जाएगा सरस मेला, जानिए इस उत्सव में और क्या रहेगा खास

हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में इस साल राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव के साथ पहली दफा सरस मेला भी मनाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे.

होली उत्सव सुजानपुर में पहली बार मनाया जाएगा सरस मेला
होली उत्सव सुजानपुर में पहली बार मनाया जाएगा सरस मेला
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 6:39 PM IST

उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में इस साल राष्ट्रीय स्तर के होली उत्सव सुजानपुर में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह सरस मेला पहली बार मनाया जाएगा. सुजानपुर में सरस मेला पांच से आठ मार्च तक मनाया जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. राष्ट्रीय स्तर के होली उत्सव सुजानपुर की अध्यक्ष एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक के अनुसार होली उत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है.

उपायुक्त ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी. मेले के आयोजन के लिए तमाम कमेटियों का गठन कर लिया गया है. जिला मुख्यालय में इन कमेटियों की बैठक का सिलसिला भी पिछले कई दिनों से जारी है. मेले के आयोजन के लिए मेला कमेटी और उप समितियों का गठन किया गया है. जिन्हें अलग-अलग जिम्मा दिया गया है.

सुजानपुर में मनाए जाने वाले होली उत्सव को लेकर डीसी की बैठक.
सुजानपुर में मनाए जाने वाले होली उत्सव को लेकर डीसी की बैठक.

इस बार होली उत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के चलते इस बार आयोजन में प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले 4 से 5 सालों में इस मेले के दौरान कोई खास आकर्षण देखने को नहीं मिला है हालांकि इसकी एक वजह कोरोना महामारी भी रही है. इस बार सांस्कृतिक संध्या में भी विशेष आकर्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को मेले में अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके.

उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि इस बार होली उत्सव के साथ पहली बार सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे राष्ट्र से 26 राज्यों की विभिन्न क्राफ्ट के अलावा उनकी संस्कृति को दर्शाने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही हिमाचल की भी लोकल गतिविधियों व स्वयं सहायता समूहों के सामान की प्रदर्शनियों को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के लिए समितियों और उप समितियों का गठन किया गया है और लगातार इन समितियों के साथ बैठकें की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: MANDI: एकादश रुद्र महादेव मंदिर में शिवरात्रि तक चलेगा अखंड जाप, 18 फरवरी को शिवजी का होगा श्रृंगार

उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में इस साल राष्ट्रीय स्तर के होली उत्सव सुजानपुर में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह सरस मेला पहली बार मनाया जाएगा. सुजानपुर में सरस मेला पांच से आठ मार्च तक मनाया जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. राष्ट्रीय स्तर के होली उत्सव सुजानपुर की अध्यक्ष एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक के अनुसार होली उत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है.

उपायुक्त ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी. मेले के आयोजन के लिए तमाम कमेटियों का गठन कर लिया गया है. जिला मुख्यालय में इन कमेटियों की बैठक का सिलसिला भी पिछले कई दिनों से जारी है. मेले के आयोजन के लिए मेला कमेटी और उप समितियों का गठन किया गया है. जिन्हें अलग-अलग जिम्मा दिया गया है.

सुजानपुर में मनाए जाने वाले होली उत्सव को लेकर डीसी की बैठक.
सुजानपुर में मनाए जाने वाले होली उत्सव को लेकर डीसी की बैठक.

इस बार होली उत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के चलते इस बार आयोजन में प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले 4 से 5 सालों में इस मेले के दौरान कोई खास आकर्षण देखने को नहीं मिला है हालांकि इसकी एक वजह कोरोना महामारी भी रही है. इस बार सांस्कृतिक संध्या में भी विशेष आकर्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को मेले में अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके.

उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि इस बार होली उत्सव के साथ पहली बार सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे राष्ट्र से 26 राज्यों की विभिन्न क्राफ्ट के अलावा उनकी संस्कृति को दर्शाने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही हिमाचल की भी लोकल गतिविधियों व स्वयं सहायता समूहों के सामान की प्रदर्शनियों को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के लिए समितियों और उप समितियों का गठन किया गया है और लगातार इन समितियों के साथ बैठकें की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: MANDI: एकादश रुद्र महादेव मंदिर में शिवरात्रि तक चलेगा अखंड जाप, 18 फरवरी को शिवजी का होगा श्रृंगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.