ETV Bharat / state

हमीरपुरः 22 मार्च को सभी पंचायतों में होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण - पंचायत कार्यालयों में पंजीकरण

हमीरपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण के चलते 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों और सह-व्याधियों यानि गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि 22 मार्च को प्रस्तावित विशेष ग्राम सभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलावा टीकाकरण के लिए पंजीकरण भी किया जाएगा. इस दिन प्रत्येक पंचायत में पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जाएंगे.

registration-for-covid-vaccination
फोटो.
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:39 PM IST

हमीरपुरः जिला में कोविड-19 टीकाकरण अभियान लगातार जारी है. टीकाकरण के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों और सह-व्याधियों यानि गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है.

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने दी जानकारी

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि अस्पतालों के अलावा पंचायत कार्यालयों में भी पंजीकरण हो रहा है. टीकाकरण के लिए पात्र लोग आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. उपायुक्त ने बताया कि 22 मार्च को प्रस्तावित विशेष ग्राम सभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलावा टीकाकरण के लिए पंजीकरण भी किया जाएगा. इस दिन प्रत्येक पंचायत में पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जाएंगे.

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में पंचायत प्रतिनिधियों का योगदान सराहनीय

देवाश्वेता बनिक ने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने एवं इसके प्रसार को नियंत्रित करने में पंचायत प्रतिनिधियों का योगदान सराहनीय रहा है. अब टीकाकरण को सफल बनाने में भी जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. इसलिए सभी जनप्रतिनिधि पात्र लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करें और उन्हें पंजीकरण करवाने में भी अपना बहुमूल्य सहयोग दें.

टीका लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील

पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करें. यदि जनप्रतिनिधि भी इस आयु वर्ग में सम्मिलित हैं तो जनप्रतिनिधि होने के नाते स्वेच्छा से टीका लगाने के लिए आगे आकर अन्य ग्रामीणों के समक्ष मिसाल कायम करें. उपायुक्त ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध है. 45-59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए सह-व्याधि से संबंधित फॉर्म विभिन्न अस्पतालों में ओपीडी में तैनात डॉक्टर से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन संभालेगा पीएम मोदी के सुदामा की विरासत, रामस्वरूप शर्मा के बाद मंडी से किसका चेहरा?

हमीरपुरः जिला में कोविड-19 टीकाकरण अभियान लगातार जारी है. टीकाकरण के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों और सह-व्याधियों यानि गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है.

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने दी जानकारी

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि अस्पतालों के अलावा पंचायत कार्यालयों में भी पंजीकरण हो रहा है. टीकाकरण के लिए पात्र लोग आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. उपायुक्त ने बताया कि 22 मार्च को प्रस्तावित विशेष ग्राम सभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलावा टीकाकरण के लिए पंजीकरण भी किया जाएगा. इस दिन प्रत्येक पंचायत में पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जाएंगे.

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में पंचायत प्रतिनिधियों का योगदान सराहनीय

देवाश्वेता बनिक ने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने एवं इसके प्रसार को नियंत्रित करने में पंचायत प्रतिनिधियों का योगदान सराहनीय रहा है. अब टीकाकरण को सफल बनाने में भी जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. इसलिए सभी जनप्रतिनिधि पात्र लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करें और उन्हें पंजीकरण करवाने में भी अपना बहुमूल्य सहयोग दें.

टीका लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील

पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करें. यदि जनप्रतिनिधि भी इस आयु वर्ग में सम्मिलित हैं तो जनप्रतिनिधि होने के नाते स्वेच्छा से टीका लगाने के लिए आगे आकर अन्य ग्रामीणों के समक्ष मिसाल कायम करें. उपायुक्त ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध है. 45-59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए सह-व्याधि से संबंधित फॉर्म विभिन्न अस्पतालों में ओपीडी में तैनात डॉक्टर से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन संभालेगा पीएम मोदी के सुदामा की विरासत, रामस्वरूप शर्मा के बाद मंडी से किसका चेहरा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.