हमीरपुर: डेयरडेविल्स 15 ग्रेनेडियर्स के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर हमीरपुर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेशभर के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया. सेवानिवृत्त कर्नल कमलदेव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम में सभी पूर्व सैनिकों ने आपस में यादें और विचार सांझा किए और अपनी-अपनी समस्याएं भी रखीं. इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और अन्य आश्रितों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया.
एक दूसरे के साथ बांटे अनुभव
डेयरडेविल्स 15 ग्रेनेडियर्स के कर्नल कमल देव ने कहा कि रविवार को 15 ग्रेनेडियर्स के सभी रिटायर्ड जवानों के साथ स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें पंजाब और हरियाणा से भी जवान आए थे. कार्यक्रम में सभी जवानों ने एक दूसरे के साथ अपनी पुरानी यादें तरोताजा की और साथ में वर्तमान के दौर के ऊपर भी चर्चा की गई. सभी ने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव बांटे और एक दूसरे की समस्याएं भी जानी.
एकता और जोश का प्रदर्शन
कर्नल कमलदेव ने उपस्थित पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और परिवारों का कुशलक्षेम भी जाना. बता दें कि डेयरडेविल्स 15 ग्रेनेडियर्स वर्तमान में यूएन मिशन में अपनी सेवाएं दे रही है. बटालियन के वर्तमान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दिनेशन ज्योतिश और सूबेदार मेजर बलवीर सिंह ने पूर्व सैनिकों और वीरनारियों को शुभकामनाएं दी. पूर्व सैनिकों ने जोश के साथ इस सम्मेलन में हिस्सा लिया और भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपनी एकता और जोश का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज