हमीरपुर: अनुच्छेद 370 हटाने पर बीजेपी ने जन जागरण अभियान के तहत विश्राम गृह बिझड़ी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक साहसिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को फेयरवेल दे दी है.जम्मू कश्मीर में विकास की रफ्तार को रोकने वाली सभी धाराएं खत्म हो गई हैं, आने वाले वक्त में अब जम्मू-कश्मीर में विकास की गंगा बहेगी और चारों ओर खुशहाली आएगी. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जम्मू कश्मीर व लद्वाख के अलग-अलग केन्द्र शासित प्रदेश बनने से वहां के लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पर्यटन सुविधाओं से जोडा़ जाएगा.