हमीरपुर: जिला हमीरपुर में अब संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर से लोगों को घर भेजने के लिए स्थानीय प्रशासन को जिला नियंत्रण कक्ष से अनुमति लेनी होगी. इस बाबत उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी एसडीएम, खंड चिकित्सा अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, तहसीलदार, सेक्टर मेजिस्ट्रेट को निर्देश जारी कर दिए हैं.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि संगरोध में रखे गए व्यक्तियों के सैंपल्स की जांच रिपोर्ट खंड एवं जिला सर्विलांस अधिकारी के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष में प्रेषित की जाती है और इनका समुचित मिलान और बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाए. रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ऐसे व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन सुविधा स्थलों से छोड़ने के आदेश अब उपमंडल स्तर के बजाय जिला स्तर पर होंगे और सर्विलांस टीम को इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में देनी होगी. नेगेटिव मामलों में रिपोर्ट प्राप्त होने के एक दिन के भीतर इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति को देना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: स्पेनिश फ्लू के बाद कोरोना से बचाएगी संसारी माता! दिन रात प्रार्थना कर रहे लोग