हमीरपुरः मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट सोमवार तक शुरू हो जाएगा. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल डॉ. सुमन यादव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह दावा किया है. हालांकि अभी तक मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन पाइप लाइन का काम पूरा कर लिया गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैयार किए जा रहे कोविड वार्ड के हर बेड को 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा से जोड़ा जाएगा.
एनेस्थीसिया के डॉक्टर की सरकार से मांग
डॉ. सुमन यादव का कहना है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एनेस्थीसिया के 3 डॉक्टर हैं. इन तीनों में से एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में अब कोविड वार्ड को सुचारू रूप से चलाने के लिए और वेंटिलेटर को हैंडल करने के लिए एनेस्थीसिया के डॉक्टर की जरूरत होती है. एनेस्थीसिया के डॉक्टर ही वेंटिलेटर को हैंडल कर पाते हैं.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल का दावा है कि उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है.डॉ. सुमन यादव का कहना है कि हमीरपुर जिला में टेलीमेडिसन को भी शुरू किया जाएगा. इसके लिए डीसी हमीरपुर से भी बात की गई है और जल्द ही इस सुविधा को भी शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे, ताकि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पर मरीजों का अधिक दबाव न बढ़े.
ये भी पढे़ंः- अच्छी खबर...पांगी में तीन शावकों के साथ दिखाई दी मादा बर्फानी तेंदुआ