हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी कम ही रूचि दिखा रहे हैं. बीते दिन की तरह शुक्रवार को भी काफी कम संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. जूनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला में आयोजित की गई. परीक्षा में महज 27 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया. लिखित परीक्षा के लिए जिला में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
108 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में नहीं लिया भाग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला हमीरपुर के प्रधानाचार्य विजय गौतम ने बताया कि परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे. 140 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 32 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि 108 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया.
जिला में 557 अभ्यर्थी परीक्षा से रहे अनुपस्थित
बता दें कि जूनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन पोस्ट कोड 806 की लिखित परीक्षा के लिए हमीरपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. प्रदेश के 767 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से महज 210 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 557 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
पढ़ें: काजा में आईस हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार, इस महीने से शुरू होगा प्रशिक्षण