हमीरपुर: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पात्र अभ्यर्थी 24 फरवरी तक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जबकि 27 फरवरी तक आवेदनकर्ता ऑनलाइन फीस जमा करवा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक परीक्षा पांच जुलाई को होगी. इसके लिए जमा दो में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डीएलएड, बीएड का होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त पेपर दो के लिए किसी भी विषय में स्नातक और बीएड का होना अनिवार्य है.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फीस डेबिट ओर नेट बैंकिंग से जमा होगी. सामान्य और ओबीसी के लिए एक परीक्षा के लिए 1000 रुपये फीस और दोनों परीक्षाओं के लिए 1200 रुपये फीस देनी होगी.
इसके अतिरिक्त एसीसी-एसटी और अन्य वर्ग के लिए एक परीक्षा के लिए 500 रुपये फीस और दोनों परीक्षाओं के लिए 600 रुपये फीस देनी होगी. हिमाचल के आवेदकों के लिए तीन सेंटर हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा में बनाए गए हैं. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र अपनी सुविधा के लिए अन्य राज्यों में भी चुन सकते हैं.
सी-टेट की परीक्षा 5 जुलाई को होगी. परीक्षा के लिए जून माह में एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. ऑनलाइन फार्म में अगर कोई गलती होगी तो आवेदक 13 मार्च से लेकर 24 मार्च तक वेबसाइट पर इसे ऑनलाइन सुधार सकते हैं. परीक्षा के छह सप्ताह के बाद परिणाम निकाल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बजट से पहले अनुराग ठाकुर ने दिए थे संकेत, टैक्स में हो सकती है कटौती