हमीरपुर: कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ प्रदेश में विभिन्न गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने लगी हैं. कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र विद्यार्थी 23 जून से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि 20 जूलाई तक रहेगी.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए शेड्यूल जारी
हालांकि अभी तकनीकी विवि ने ऑनलाइन फॉर्म भरने का ही शेड्यूल जारी किया है. सामान्य प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने कहा कि बीटेक ¼ डायरेक्ट एंट्री (Direct Entry) और लेटरल एंट्री (Lateral Entry) ½, बी फार्मेसी ¼ डायरेक्ट एंट्री (Direct Entry) और लेटरल एंट्री (Lateral Entry) ½, बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बी आर्क, बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी), एमबीए, एमबीए (टीएंडएचएम), एमसीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) पीजी डिप्लोमा इन योग (दोनों सत्र) विषयों में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध
गौर रहे तकनीकी विवि की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि सीधा प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का दाखिला प्रवेश/पात्रता परीक्षा की मेरिट सूचि के आधार पर होगा, जबकि लेटरल एंट्री वाले विद्यार्थियों का दाखिला डिप्लोमा की मेरिट/पात्रता परीक्षा की मेरिट के आधार होगा.
ये भी पढ़ें: IAF में फ्लाइंग ऑफिसर बनीं शिमला की प्रेरणा, इन्हें दिया सफलता का श्रेय
ये भी पढ़ें: ढालपुर माल रोड पर खुली दुकान में बनेंगे पकवान, घूमने के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी ले सकेंगे आनंद