हमीरपुरः हमीरपुर की एनएसयूआई इकाई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के उस फैसले का कड़ा विरोध किया है, जिसमें उन्होंने यूजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के 90 हजार बच्चों को प्रमोट तो कर दिया है, लेकिन जिन छात्रों के असेसमेंट में कम अंक है, उन्हें प्रमोट नहीं किया है.
पढ़ें: चंबा: पूर्व मंत्री मोहन लाल का हुआ अंतिम संस्कार
एनएसयूआई ने जताया विश्वविद्यालय के फैसले का विरोध
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहना है कि अगर छात्र हित में निर्णय नहीं लिया गया, तो एनएसयूआई इसके विरोध करेगी. एनएसयूआई के जिला सचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पहले तो सभी छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा निकाले गए रिजल्ट के बाद असेसमेंट में कम नंबर मिले छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया, जो सरासर गलत फैसला है.
एनएसयूआई के जिला सचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि सरकार के निर्णय के बाद छात्रों ने अगले सत्र में दाखिला भी ले लिया है और उसकी फीस भी अदा कर दी है. इसके ही साथ अगली पढ़ाई भी शुरू कर दी है, लेकिन विश्वविद्यालय के इस फैसले ने उन छात्रों को बीच मझदार में खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन