हमीरपुर: एनएसयूआई इकाई हमीरपुर छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान शुक्रवार को एचआरडी मिनिस्टर का पुतला जलाया गया. छात्र नेताओं का कहना है कि कोरोना अब सीएम कार्यालय तक पहुंच गया है.
ऐसे में प्रदेश की सबसे सुरक्षित जगह ही सेफ नहीं है, तो प्रदेश के छात्र परीक्षा हॉल में कैसे सेफ रहेंगे. इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को लेनी होगी. अगर प्रदेश सरकार ने जल्द ही छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया, तो एनएसयूआई प्रदेश भर में चक्का जाम कर मुख्यमंत्री का घेराव करेगी.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से छात्र संगठन विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठा रहा है. उन्होंने कहा कि कि यदि जल्द ही केंद्र और प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो वह मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे. परीक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी के तर्क पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यालय तक कोरोना पहुंच चुका है, ऐसे में सामाजिक दूरी का तर्क देना उचित नहीं है.
बता दें कि एनएसयूआई के साथ ही युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगातार सरकार पर कोरोना संकटकाल में दबाव बना रहे हैं. एक तरफ महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को निशाना बनाया जा रहा है, तो वहीं छात्र संगठन छात्र हितों का खिलवाड़ करने का आरोप सरकार पर लगा रहे हैं.
पढ़ें: विशेष : इस 'गांधी' ने झाबुआ के 700 गांवों का दूर किया जल संकट