हमीरपुर: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्राम पंचायत बरोहा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभियान के तहत जिला भर में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है.बीते मंगलवार को अभियान का आगाज उपायुक्त हमीरपुर ने किया था. वहीं, शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस देशभर में मनाया जा रहा है. उन्होंने समस्त जिलावासियों को बालिका दिवस की बधाई दी है. इस अभियान की शुरुआत 8 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
बता दें कि 26 जनवरी को ग्राम पंचायतों में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में लैंगिक समानता और लड़कियों को सशक्त बनाने में चर्चा की जाएगी. अभियान के तहत बाल लिंगानुपात की दर समान करने और सामाजिक व सांस्कृतिक रूढ़ियों को दरकिनार कर बालिकाओं के महत्व को अंकित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेल्पलाइन पर कोताही बरतने वाले अधिकारियों की नहीं खैर