हमीरपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने बीजेपी सरकार को एक सोई हुई सरकार की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन की सुविधा ना होना जयराम सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की जनता एमआरआई मशीन के ना होने से इलाज में देरी और असुविधा होने से बहुत परेशान है. स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति सरकार का नकारात्मक और सुस्त रवैया हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रति सरकार की लापरवाही की ओर इशारा करता है. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन ना होने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सुनील शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, जबकि कोरोना महामारी जैसी गंभीर समस्या के नाजुक समय में सरकार को जनता के जीवन की सुरक्षा की ओर पूरा ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयत्नों द्वारा कांग्रेस की देन है. इसमें कोरोना टेस्ट मशीन भी उन्हीं की विधायक निधि से लगी है.
सुनील शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपकरण का उपलब्ध ना होना बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई और नालायकी का एक पुख्ता सबूत है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने जयराम सरकार को आगाह करते हुए कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपकरण को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाया जाए, ताकि स्वास्थ्य उपभोक्ता के जीवन के साथ खिलवाड़ ना हो सके.
सुनील शर्मा ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा के विकास में बीजेपी के खाते से केवल मात्र झूठा प्रचार और भाषण ही आते हैं. हमीरपुर को जिला बनाने के श्रेय से लेकर हमीरपुर विधानसभा की अधिकतर योजनाएं, स्वास्थ्य संस्थाएं, पानी, बिजली, सीवरेज, एनआईटी, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, पीजी कॉलेज सभी कांग्रेस सरकार के समय की विकास की देन हैं. बीजेपी केवल मौकापरस्त और परिवारवाद की राजनीति में माहिर है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर के किसी भी विकास की योजना में इनकी कोई भी रुचि नहीं है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में PDS के तहत बांटा गया 75 करोड़ का राशन