ETV Bharat / state

सुक्खू ने किया गलोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा, कोरोना योद्धाओं को बांटे N-95 मास्क

रविवार को गलोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नादौन के विधायक एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दौरा किया. इस दौरान सुक्खू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ नर्स ,आशा वर्कर एवं अन्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क बांटे.

sukhwinder Singh sukhu
फोटो.
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:06 PM IST

नादौन/हमीरपुर: नादौन के विधायक एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को गलोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस मौके पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ नर्स, आशा वर्कर एवं अन्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क बांटे.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कोरोना काल स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना योद्धा के रूप में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं. यह सभी कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को दिन रात सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं. सुक्खू ने इस मौके पर सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया.

sukhwinder Singh sukhu
फोटो.

सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है और सभी को सजग रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमें बार-बार हाथ धोने चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना चाहिए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपील की है कि घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं, ताकि कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि मौजूदा समय में 50 फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दो जिलों में आए हैं. कांगड़ा और हमीरपुर वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं. कांगड़ा में कुल मामले 256 हैं तो वहीं हमीरपुर में यह संख्या 238 है.

हिमाचल में दूसरे नंबर हमीरपुर में जिला में 238 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 117 एक्टिव केस मौजूद हैं. इन दोनों जिलों में मिले अधिकतर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर राज्यों से जुड़ी हुई है.

पढ़ें: हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित

पढ़ें: किचन गार्डनिंग के लिए महिला सदस्य को मिलेगा 1 लाख तक लाभ, मनरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य

नादौन/हमीरपुर: नादौन के विधायक एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को गलोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस मौके पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ नर्स, आशा वर्कर एवं अन्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क बांटे.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कोरोना काल स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना योद्धा के रूप में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं. यह सभी कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को दिन रात सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं. सुक्खू ने इस मौके पर सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया.

sukhwinder Singh sukhu
फोटो.

सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है और सभी को सजग रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमें बार-बार हाथ धोने चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना चाहिए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपील की है कि घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं, ताकि कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि मौजूदा समय में 50 फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दो जिलों में आए हैं. कांगड़ा और हमीरपुर वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं. कांगड़ा में कुल मामले 256 हैं तो वहीं हमीरपुर में यह संख्या 238 है.

हिमाचल में दूसरे नंबर हमीरपुर में जिला में 238 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 117 एक्टिव केस मौजूद हैं. इन दोनों जिलों में मिले अधिकतर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर राज्यों से जुड़ी हुई है.

पढ़ें: हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित

पढ़ें: किचन गार्डनिंग के लिए महिला सदस्य को मिलेगा 1 लाख तक लाभ, मनरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.