ETV Bharat / state

हमीरपुर में भाजपा सरकार पर गरजे विधायक राजेंद्र राणा, सीएम के इस्तीफे की उठाई मांग

राजेंद्र राणा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है ताकि जांच प्रभावित ना हो. विधायक का कहना है कि जब से भाजपा सरकार प्रदेश में सत्ता में आई है घोटालों की सीरीज चालू हो गई है एक के बाद एक लगातार कई घोटाले सामने आए हैं.

health department scam
विधायक राजेंद्र राणा
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 3:53 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल में कांग्रेसी नेता लगातार प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करने में जुटे हैं. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने भी प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश सरकार सत्ता में आई है तब से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ गए हैं.

विधायक ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच के नाम पर प्रदेश सरकार महज लीपापोती ही कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद स्वास्थ्य विभाग को देखते हैं उन्हें यह भरोसा नहीं है कि इस मामले की सही जांच हो पाएगी विजिलेंस इस मामले की जांच कर रही है और विजिलेंस मुख्यमंत्री के अधीन ही कार्य करती है.

वीडियो रिपोर्ट.

राजेंद्र राणा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है ताकि जांच प्रभावित ना हो. विधायक का कहना है कि जब से भाजपा सरकार प्रदेश में सत्ता में आई है घोटालों की सीरीज चालू हो गई है एक के बाद एक लगातार कई घोटाले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट हैं और सदन में भी एक मजबूत विपक्ष होने के नाते कांग्रेस ने मजबूती से जनता की आवाज को रखा है.

बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर एके गुप्ता कथित तौर पर बिंदल के करीबी से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. ऑडियो क्लिप में साफ सुना जा सकता है कि निदेशक एक बैंक खाते को बंद करवाने की बात कर रहा है और आखिर में पृथ्वी से अपना सामान यानी पांच लाख रुपये पहुंचाने की बात करता है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना इक्वीपमेंट यानी पीपीई किट खरीद घोटाले में नाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं.

हमीरपुर: हिमाचल में कांग्रेसी नेता लगातार प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करने में जुटे हैं. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने भी प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश सरकार सत्ता में आई है तब से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ गए हैं.

विधायक ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच के नाम पर प्रदेश सरकार महज लीपापोती ही कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद स्वास्थ्य विभाग को देखते हैं उन्हें यह भरोसा नहीं है कि इस मामले की सही जांच हो पाएगी विजिलेंस इस मामले की जांच कर रही है और विजिलेंस मुख्यमंत्री के अधीन ही कार्य करती है.

वीडियो रिपोर्ट.

राजेंद्र राणा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है ताकि जांच प्रभावित ना हो. विधायक का कहना है कि जब से भाजपा सरकार प्रदेश में सत्ता में आई है घोटालों की सीरीज चालू हो गई है एक के बाद एक लगातार कई घोटाले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट हैं और सदन में भी एक मजबूत विपक्ष होने के नाते कांग्रेस ने मजबूती से जनता की आवाज को रखा है.

बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर एके गुप्ता कथित तौर पर बिंदल के करीबी से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. ऑडियो क्लिप में साफ सुना जा सकता है कि निदेशक एक बैंक खाते को बंद करवाने की बात कर रहा है और आखिर में पृथ्वी से अपना सामान यानी पांच लाख रुपये पहुंचाने की बात करता है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना इक्वीपमेंट यानी पीपीई किट खरीद घोटाले में नाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.