हमीरपुर: जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्रदत लखनपाल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि कोरोना को प्रदेश सरकार और भाजपा ने फैलाया है.
कोरोना वायरस से प्रदेश में कई मौतें हुई हैं. कई लोगों के परिवारों में मुखिया की जान गई है, इसलिए कोरोना को वैश्विक महामारी मानने के साथ ही प्रदेश सरकार कोरोना से होने वाली मौत पर पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा प्रदान करे.
प्रशासन बेलगाम हो गया है और इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है
वह बुधवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे इस दौरान उन्होंने या बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नौकरशाह पर कोई पकड़ नहीं है. प्रशासन बेलगाम हो गया है और इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है. सरकार सुबह लिए फैसलों को दोपहर और रात बार-बार बदल रही है.
विधायक ने कहा कि कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता से लाखों रुपये चंदा हासिल किया, लेकिन उस पैसे का सही दिशा में प्रयोग नहीं हो पाया. प्रदेश सरकार दानराशि पर श्वेतपत्र जारी कर जनता को इसका जवाब दे. अधिसूचना के बावजूद प्रदेश सरकार ने तानाशाही पूर्ण रवैया दिखाते हुए शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया, जबकि सामाजिक दूरी और अन्य दिशा निर्देशों का पालन कर सत्र हो सकता था.
सभी विधायकों ने क्षेत्र की समस्याओं व विकास को लेकर सवाल पूछे थे. तीन साल की नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार ने सत्र स्थगित किया.