शिमला/नई दिल्ली: चुनावी जनसभा में नेताओं के बोल अक्सर बिगड़ ही जाते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा. 24 जनवरी से जिस तरह बीजेपी ने सघन प्रचार अभियान शुरू किया है इसी कड़ी में सोमवार को रिठाला विधानसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा हुई. उनके सभा में पहुंचने से पहले मंच पर जब बीजेपी सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आए तो युवाओं का जोश देख उन्होंने विवादित नारे तक उनसे लगवाए.
शाहीन बाग के हालात पर हुई चर्चा
दरअसल, अनुराग ठाकुर विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में जनसभा में शिरकत करने आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए. इसके बाद जब चर्चा शाहीन बाग इलाके में धरना प्रदर्शन को लेकर शुरू हुई तो अनुराग ठाकुर ने कहा विधानसभा चुनाव में मौका मिला है कि रिठाला के लोग कैसी सरकार चुनना चाहेंगे. एक तरफ वह सरकार है जो हमेशा राष्ट्रहित की बात करती है. एक दूसरी सरकार इसमें कांग्रेस और केजरीवाल सरकार है वह देश विरोधी ताकतों को शह देने की बात करती है.
बात सुनते ही जोश में आ गए युवा
अनुराग ठाकुर को सुनते ही सभा में पहुंचे युवा और समर्थक जोर से नारे लगाने लगे "देश के गद्दारों को, गोली मारो...को". इस नारे को सुन अनुराग ठाकुर भी जोश में भर कर वही नारा लगाने लगे और लगवाने लगे. उन्होंने कहा जब देश विरोधी ऐसी पार्टी और नेताओं के अगर हम खिलाफ हैं तो अभी चुनाव के मौके पर सब की कोशिश होनी चाहिए कि वह अपने-अपने विधानसभा के हर एक गली में, हर एक घर में जाएं और लोगों को किस पार्टी को क्यों वोट देना है, यह समझाएं. उनसे वोट लेकर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाएं.
बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए के विरोध में वहां धरना प्रदर्शन चल रहा है. सड़क जाम कर महिलाएं बच्चे बैठी हुई हैं. इस चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है. जिसका जिक्र चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्येक मंच से होता है. सोमवार को जब मंच से इसकी चर्चा हुई तो बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री ने विवादित नारे तक लगवा दिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली इलेक्शन 2020: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से Exclusive बातचीत