हमीरपुर: ग्राम पंचायत सराकड़ में शराब गोदाम खोलने से लोग परेशान हैं. इसी के चलते महिलाओं ने आगे आकर शराब गोदाम का विरोध जताना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर भरनांग महिला मंडल शराब के गोदाम को बंद करवाने के लिए डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा से मिला.
भरनांग महिला मंडल के सदस्यों का कहना है कि, कुछ दिन पहले उनके गांव में शराब का गोदाम खोला गया. जिसके लिए उन्होंने पहले भी विरोध जताया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. महिला मंडल सदस्यों का कहना है कि जिस स्थान पर शराब का गोदाम खोला गया. वहां पर गांव वालों के खेतों और मंदिर के लिए रास्ता जाता है. जिससे गांव की महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मौके पर भरनांग महिला मंडल के सदस्यों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन भी सौंपा. उसमे शराब के गोदाम को वहां से हटाने की मांग की गई.
सीएम हेल्पलाइम पर भी शिकायत
इस मौके पर महिला मंडल भरनांग सचिव वीना राणा ने कहा कि शराब का गोदाम खुलने के बाद आए दिन वहां पर जाम लगा रहता है. उनका कहना है कि हर रोज वहां पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे ग्राम वासियों को आने जाने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. महिलाओं का वहां से निकलना मुश्किल हो जाता हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इस बारे में शिकायत की गई थी.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस के सोशल मीडिया कन्वीनर अभिषेक राणा बोले, अभियान चलाकर लोगों को दिखाएंगे BJP का असली चेहरा