हमीरपुर: प्रदेश के हमीरपुर जिले में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते जिले में कईं सड़क मार्ग बाधित हो गए है. दरअसल, लोगों के पक्के और कच्चे मकानों को बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. रातभर हुई भारी बारिश से जिले में 33 सड़क मार्ग बाधित हुए है. वहीं, बुधवार दोपहर तक 23 सड़क मार्गों को बहाल कर दिया गया है. जबकि चार मार्ग को बुधवार शाम तक बहाल किया जाएगा. नदी, नालों में पानी मटमैला आने की वजह से पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई है. फिलहाल सड़कों को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के संपर्क सड़कें अधिक बाधित हुई हैं.
23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी: दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग ने 23 और 24 अगस्त को हमीरपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए 23 और 24 अगस्त को जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों कॉलेजों और अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया हैं. उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे खराब मौसम में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. नदी,नालों और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहें.
'भारी बारिश के कारण 259 घरों को पहुंचा नुकसान': हमीरपुर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि बारिश के चलते हमीरपुर जिला की अधिकतर सड़कें बंद हो चुकी है, जहां पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि पानी की स्कीमों पर भी बारिश का असर पड़ा है. जैसे ही मौसम ठीक होगा दोबारा से पानी की स्कीमों को शुरू कर दिया जाएगा. हेमराज बेरवा में बताया कि हमीरपुर में हालात नियंत्रित है किसी भी तरह का कोई जान-माल का नुकसान अभी तक नहीं हुआ है.
'304 के करीब गौशाला शेड हो चुके हैं क्षतिग्रस्त': उपायुक्त ने बताया कि जिले में बारिश से पूरी तरह से 39 मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जबकि 259 के घरों नुकसान पहुंचा है. गौशाला शेड 304 के करीब क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. उपयुक्त ने बताया कि जिन लोगों के घर पूरी तरह से बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन्हें प्रशासन की ओर से राहत दी गई है. उन्हें प्रशासन की बिल्डिंग में ठहराया गया है.
'मुख्य सड़क मार्ग विभाग ने किए बहाल': लोक निर्माण विभाग हमीरपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी ने कहा कि रातभर हुई बारिश से जिला में 33 सड़क मार्ग बाधित हुए थे. 23 बाधित सड़कों को दोपहर तक बहाल कर लिया गया,जबकि अन्य सड़कों को बहाल करने का कार्य जारी है. कुछ ऐसे सड़क मार्ग है जोकि अधिक क्षेतिग्रस्त हैं, उनको बहाल करने में कई दिन लगेंगे. मंगलवार रात को बाधित हुए मुख्य सड़क मार्ग सुजानपुर-संधोल और हमीरपुर-गलोड़ को बहाल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक रात की बारिश से विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: Water crisis in Hamirpur: बाढ़ के बाद हमीरपुर में गहराया जल संकट, 143 गांवों में 21 अगस्त तक वाटर सप्लाई बाधित