हमीरपुर: जिले में बारिश और तूफान से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार रात को शुरू हुई बारिश मंगलवार दिन भर लगातार जारी रही. बारिश के साथ ही तूफान के कारण जिला भर से नुकसान की खबरें सामने आई हैं.
जानकारी के अनुसार, बाल विद्यालय हमीरपुर के प्रेवश द्वार के पास एक खोखले पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया. इस पेड़ के गिरने से विद्युत विभाग का ट्रांसफॉर्मर व कर्मचारियों के वाहन भी बच गए. इस दौरान बाल विद्यालय हमीरपुर के आवासीय भवन में ड्राइंग अध्यापक राजेश कुमार की पत्नी व बेटा इस भवन के अंदर ही थे. पेड़ के गिरने से प्रांरभिक शिक्षा उपनिदेश कार्यालय में वरिष्ठ सहायहक अवनीश कुमार की गाड़ी एचपी 74-5318 चपेट में आ गई.
बता दें कि इस खोखले पेड़ का दूसरा हिस्सा भी गिरने के कगार पर है. अब हल्का तूफान आने पर भी ये खोखला पेड़ बड़ा नुकसान कर सकता है. यहां पर इस खोखले पेड़ को न हटाने के पीछे विद्यालय प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है.
ये भी पढे़ं-चम्बा में बसों में सीट न मिलने पर भड़के लोग, 3 घंटे किया चक्का जाम
स्कूल के इस पुराने भवन में प्रारंभिक उपशिक्षा निदेशक कार्यालय व पुस्ताकालय व एनसीसी के चतुर्थ वाहिनी के कार्यालय भी चल रहे हैं. पेड़ की टहनियां हटाने के लिए विद्युत विभागीय कर्मचारियों को करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
बाल विद्यालय के अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि पेड़ के गिरने की जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य और वन विभाग को दे दी गई है. वहीं, वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार का कहना है कि इस बारे में विभाग और विद्यालय प्रबंधन को सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं-5 माह तक बंधक बनाकर नाबालिग को बनाता रहा हवस का शिकार, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग