भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के बड़ोह गांव में भारी बारिश होने से एक रसोई घर गिर गया. गनीमत रही कि रसोई गिरने के समय घर के अंदर कोई नहीं था. सभी लोग घर से बाहर थे. वहीं, रसोई गिरने के साथ ही स्लेटपोश मकान में भी दरारें आ गई हैं. इससे चलते परिवार को पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ी है.
जानकारी के अनुसार बड़ोह गांव निवासी सुनील कुमार का भारी बारिश से डंगा गिरने के कारण रसोई घर गिर गया. इसके चलते तीन कमरों को भी खतरा बना हुआ है. घटना की जानकारी देते हुए वजडौह ग्राम पंचायत की प्रधान पींगला देवी ने बताया कि सुनील कुमार दिहाड़ी लगाता है. उसने कच्चे तीन कमरों के आगे डंगा देकर उसके ऊपर रसोई घर का कमरा बनाया हुआ था. डंगे के नीचे की ओर से गिरने के कारण रसोई गिर गई. वहीं, अभी भी बचे हुए तीन कमरों को भी खतरा बना हुआ है.
पीड़ित सुनील कुमार ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि इससे पहले भी भोरंज उपमंडल में तीन मकान और एक गौशाला ढेर हो चुकी है. गौरतलब है कि बरसात का मौसम चल रहा है. ऐसे में भारी बारिश के चलते ऐसी घटनाएं पेश आती रहती हैं. इन दिनों अक्सर लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क मार्ग भी बंद हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शहर में फुटपाथ निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, दुकानदारों की सुनी समस्याएं
ये भी पढ़ें: सुजानपुर के चौकी में सड़क को लेकर लोग परेशान, पंचायत प्रतिनिधियों पर काम नहीं करने के आरोप