हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है, लेकिन राहुल अपना जन्मदिन नहीं मना रहे है. एलएसी गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में शहीद जवानों के लिए इस बार अपना 50वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर इंटक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मरीजों को फल वितरित किए. इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे.
इंटक के जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस पर मरीजों को फल बांटे गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस तरह से अस्पतालों में जाकर जरूरतमंदों और मरीजों को फल वितरित किए हैं. उ
बुद्धि सिंह ने भारत चीन एलएसी विवाद में शहीद हुए भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंकुश ठाकुर के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उनका कहना है कि चीन हमेशा से पीठ पर वार करता आया है. सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म नई दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में 19 जून 1970 को हुआ था. इस तरह से राहुल ने अपनी जिंदगी का अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोरोना महामारी और चीन की ओर से किए गए हमले में 20 जवानों की शहादत के मद्देनजर राहुल गांधी इस बार अपना जन्म दिन नहीं मनाएंगे. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल के जन्मदिन के मौके पर गरीबों व जरूरतमंदों को राशन और भोजन वितरित करने का काम जरूर करेंगे.