हमीरपुर: जिला हमीरपुर में प्रशासन और पुलिस ने कर्फ्यू को सख्ती से लागू कर दिया है. कर्फ्यू लागू होने के दूसरे दिन जिला में इसका व्यापक असर देखने को मिला.
जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर 7:00 से 10:00 बजे तक दवाइयों और सब्जियों समेत अन्य जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहीं. 3 घंटे तक लोग घरों से निकलकर खरीददारी करते हुए भी दिखे, लेकिन इसके बाद पूरी तरह से बाजार में सन्नाटा छाया रहा.
जिला भर में निर्धारित समय सीमा के तहत ही लोग खरीदारी करते हुए दिखे. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से नगर पंचायत और नगर परिषद के एरिया में सब्जी फलों की होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की गई है, जिसके तहत नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में सप्लाई दी गई.
ये भी पढ़ें: LIVE UPDATE: हिमाचल में कोरोना वायरस से अबतक एक की मौत, 3 केस की पुष्टि