हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने कर्फ्यू में ऑनलाइन स्टडी के लिए विशेष पहल की है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. एसपी बंसल के निर्देशों पर कर्फ्यू के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ऑनलाइन स्टडी के सुविधा शुरू की गई है. कर्फ्यू में ई लाइब्रेरी विद्यार्थियों तक ऑनलाइन लेक्चर पहुंचाने का कारगर साधन बना है.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के वाइस चांसलर डॉक्टर एसपी बंसल ने बताया कि ई-लाइब्रेरी के माध्यम से ऑनलाइन स्टडी की व्यवस्था की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप में यह लिंक विधायक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन टीचर यह भी रिपोर्ट दे रहे हैं कि ग्रुप में दिए गए लिंक को विद्यार्थियों ने कितनी बार एक्सेस किया है.
ई-कंटेंट और ईपीजी पाठशाला के तहत ऑनलाइन लेक्चर स्टूडेंट्स को मिल रहे हैं. हर कॉलेज के विद्यार्थियों को इस सुविधा से जोड़ने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसमें संबंधित कॉलेज का एक-एक नोडल ऑफिसर जोड़ा गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की तरफ से क्लास का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें एडमिन एक टीचर होंगे.
यह टीचर ऑनलाइन चैप्टर का लिंक इस ग्रुप में शेयर कर रहे हैं जिसको स्टडी करने के लिए विद्यार्थियों को हिदायतें दी जा रही हैं. सब्जेक्टवाइज ऑनलाइन लेक्चर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस योजना के तहत यह भी व्यवस्था की गई है कि 1 माह के अंत में यह भी पता चल सकेगा के कितने विद्यार्थियों ने ऑनलाइन लेक्चर कितनी बार स्टडी किया. ग्रुप में दिए गए लिंक पर कितने विद्यार्थियों ने इसे ओपन किया है.
ये भी पढ़ें- दुनिया : कोरोना से 27,000 से अधिक की मौत, 5 लाख 90 हजार से ज्यादा संक्रमित