हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्टकोड 817 के तहत बड़ी भर्ती करने जा रहा है. पहले से विज्ञापित 1160 पदों में 596 और पद शामिल किए गए हैं. इससे पहले पोस्ट कोड के तहत 1 हजार 160 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. अब कुल मिलाकर पदों की संख्या 1 हजार 756 हो गई है. आयोग की तरफ से 596 पदों में सबसे अधिक पद हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में भरे जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश ह्यूमन राइट कमीशन में जनरल सामान्य के दो पद, सेटलमेंट ऑफिस शिमला में सामान्य वर्ग के दो और एससी सामान्य वर्ग का एक पद भरा जाएगा. एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट में 27 पद भरे जाने हैं. इनमें जनरल सामान्य के 10, ईडब्ल्यूएस के चार, एससी सामान्य के छह, एससी बीपीएल का एक, एसटी सामान्य का एक, ओबीसी सामान्य के चार और ओबीसी बीपीएल का एक पद शामिल है.
इकोनॉमिक एंड स्टैटिसटिक्स में ओबीसी सामान्य का एक पद भरा जाना है. हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड में 125 पद भरे जाएंगे, जिनमें जनरल सामान्य के 43, ईडब्ल्यूएस के 17, जनरल वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के दो, एससी सामान्य के 23, एससी बीपीएल के चार, एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक, एसटी बीपीएल के दो, ओबीसी सामान्य के 24 और ओबीसी बीपीएल के चार पद शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में 13 पद भरे जाएंगे. इनमें जनरल सामान्य के आठ, ईडब्ल्यूएस का एक, एससी सामान्य के दो, ओबीसी सामान्य के दो पद शामिल है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में 21 पदों पर भर्ती होगी. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में 403 पद भरे जाएंगे. इनमें जनरल सामान्य के 139 पद, ईडब्ल्यूएस के 58, सामान्य वर्ग वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के छह, एससी सामान्य के 80, एससी बीपीएल के 12, एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के चार, एसटी सामान्य के 14, एसटी बीपीएल के पांच, एसटी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक, ओबीसी सामान्य के 64, ओबीसी बीपीएल के 17 और ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के तीन पद भरे जाएंगे. साथ ही प्रॉसिक्यूशन में भी सामान्य वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक पद भरा जाएगा.
कुल मिलाकर अब 1756 पदों पर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती होने जा रही है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्टकोड- 817 में 596 और पद शामिल किए गए हैं. अब पदों की संख्या 1756 हो गई है.