हमीरपुर: बरसात का मौसम शुरू होते ही उद्यान विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है. हमीरपुर जिला भर में इस बार 60 हजार के करीब फलदार पौधे लगाए जाएंगे. पौधों का पहला अलॉट ब्लॉकों को जारी कर दिया गया है. पहले आलॉट में करीब 12000 फलदार पौधे बांटे जाएंगे.
उद्यान विभाग उपनिदेशक सुरेश शर्मा ने कहा कि सभी ब्लॉकों को फलदार पौधों का पहला अलॉट जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बागवानों को जारी पहले अलॉट में आम, लीची, कागजी नींबू, बारामसी नींबू, डेंऊ, आदि फलदार पौधे शामिल है. उपनिदेशक ने कहा कि ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक पौधे भेजे जा रहे हैं, जिससे बागवानों की डिमांड पूरी की जा सके.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिला भर में अच्छी बारिश होने के बाद उद्यान विभाग भी अपनी नर्सरियों से पौधे उखाड़ने में लगा हुआ है, ताकि बागबानों को समय पर पौधे मुहैया करवाए जा सके. बता दें कि उद्यान विभाग की ओर से वर्ष में दो बार फलदार पौधे बागवानों को बांटे जाते हैं. एक बार बरसात के मौसम में और दूसरी बार सर्दियों के समय पौधे वितरित किए जाते हैं.
उद्यान विभाग की ओर से फलदार पौधों को वितरण करने से पहले विभिन्न ब्लॉकों के बागवानों से डिमांड ली जाती है, उसके बाद डिमांड के मुताबिक ही पौधे बाग वालों को मुहैया करवाए जाते हैं. उद्यान विभाग का कहना है कि बागवानों को अगले हफ्ते से पौधे मिलना शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: चारदीवारी में कैद होता बच्चपन, ऑनलाइन क्लासेस की आड़ में मोबाइल की गिरफ्त में बच्चे