हमीरपुर: मनाली किरतपुर फोरलेन के 15 मई तक यातायात के लिए खुलने की संभावना जताई जा रही है. इन संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भी तैयारियां तेज कर ली हैं. फोरलेन पर किस तरह से कानून व्यवस्था चाक-चौबंद की जाएगी, इसे लेकर प्रदेश पुलिस भी तैयारी में जुट गई है. हिमाचल प्रदेश पुलिस की मध्य रेंज मंडी की संयुक्त सलाहकार समिति एवं अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस लाइन हमीरपुर में शनिवार को किया गया. डीआईजी मध्य रेंज मधुसूदन ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक के दौरान भी मनाली किरतपुर फोरलेन के आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए शुरू होने की संभावनाओं पर चर्चा की गई.
बैठक में इस फोरलेन के शुरू होने के बाद कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने को लेकर पांच जिले के पुलिस अफसरों ने एक साथ मंथन किया है. यह फोरलेन मंडी कुल्लू बिलासपुर को सीधे तौर पर जोड़ता है. जबकि हमीरपुर को भी इसका खासा लाभ मिलेगा. ऐसे में इन जिलों में पुलिस के लिए कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की जरूरत पड़ेगी. इस फोरलेन पर किस तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा, इसका मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. बैठक में मध्य रेंज में हुए अपराधों के साथ पुलिस कर्मचारियों के कल्याण को लेकर भी चर्चा हुई.
इस दौरान डीआईजी मध्य रेंज मधुसूदन ने कहा कि मध्य क्षेत्र मंडी के तहत आने वाले 5 जिलों संयुक्त सलाहकार समिति एवं अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में 5 जिलों की अपराध की समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि मध्य जोन में अपराध पूरी तरह से पुलिस प्रशासन के काबू में है. नया फोरलेन मई महीने में हिमाचल में खुलने जा रहा है ऐसे में उसको लेकर भी चर्चा की गई है. बैठक में मध्य रेंज के पुलिस अफसर मौजूद रहे.
नशा तस्करी के बढ़ते मामलों पर डीआईजी मध्य रेंज मधुसूदन ने कहा कि पुलिस नजर बनाए हुए है. प्रदेश भर में नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है. उन्होंने अभिभावकों और समाज से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास निगरानी रखें और अपने बच्चों को नशों से दूर रखने की कोशिश करें. समाज के सहयोग से ही नशे किया जा सकता है.
वहीं, नादौन थाना के एसएचओ सहित तीन पुलिस कर्मचारियों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि पुलिस एक अनुशासन से जुड़ी हुई फोर्स है, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले में नियमों के मुताबिक एसपी हमीरपुर कार्रवाई कर रहे हैं. गौरतलब है कि नादौन थाना एसएचओ को तीन पुलिस कर्मचारियों सहित ड्यूटी पर नशा करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.
ये भी पढ़ें: किरतपुर मनाली फोरलेन शुरू होने से हमीरपुर से चंडीगढ़ का सफर 40 किलोमीटर होगा कम, किराए में भी राहत