हमीरपुर/बड़सर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपमण्डल बड़सर में लगातार कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. इसी कड़ी में गारली व आसपास के क्षेत्रों से 100 लोगों के कोरोना सैंपल भरे गए. ये सभी लोग कोरोना मरीज के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए थे.
प्राइमरी कांटेक्टस की हो रही जांच
विभागीय सूत्रों के मुताबिक इससे पहले गारली बाजार में 7 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर बाजार को एक दिन के लिए बंद रखने के साथ-साथ पॉजिटिव आए लोगों के संपर्कों का भी पता लगाया गया है. बुधवार को प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए लोगों के सैंपल्स विभाग ने भारी बारिश के बाद भी कलेक्ट किये हैं.
इन जगहों पर की गई टेस्टिंग
नारा,दरकोटी,छपरोह ,घंघोट व गारली से कोरोना सैंपल लिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही अब स्थिति स्पष्ट हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. दीक्षा शर्मा, लैब टेक्नीशियन राज महाजन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रेम व गोलू इस टीम में शामिल रहे.
ये भी पढे़ं- बागवानों के लिए बागवानी विभाग के उप निदेशक की सलाह, पौधों पर पानी छिड़क कर करें कोहरे से बचाव