भोरंजः बिना लाइसेंस दवाइयां बेच रहे दवाई विक्रेता पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. मेडिकल स्टोर में बड़ी संख्या में रखी दवाइयां विभागीय टीम ने सीज की हैं. गुप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार दोपहर मेडिकल शॉप में दबिश दी. पूछे जाने पर मेडिकल शॉप संचालक दवाइयां बेचने संबंधी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका.
नियमानुसार होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां से शुगर, पेन किल्लर, एंटीबायोटिक सहित कई टॉनिक जब्त किए हैं. संबंधित व्यक्ति के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पचारिकताएं पूरी करने के बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. बिना लाइसेंस दवाइयां बेच रहे व्यक्ति पर हुई विभागीय कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
बिना लाइसेंस दवाइयां बेच रहा था विक्रेता
उप-मंडल भोरंज के तहत आने वाले ताल क्षेत्र की एक मेडिकल शॉप में विक्रेता बिना लाइसेंस दवाइयां बेच रहा था. काफी समय से बिना लाइसेंस के दवाइयां बेचने का काम चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी कई दिन पहले ही मिल चुकी थी, लेकिन विभाग अधिकारी दबिश देने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे. गुरुवार को सूचना मिली की मेडिकल दुकान खुली है और संचालक यहीं पर मौजूद है.
सीज की गई एलोपैथिक दवाइयां
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर मेडिकल शॉप पर अचानक दबिश दे दी. एकदम हुई कार्रवाई से दवाई विक्रेता को संभलने का अवसर नहीं मिला. यहां रखी गई एलोपैथिक दवाइयों को विभागीय टीम ने त्वरित प्रभाव से सीज कर दिया. पूछे जाने पर विक्रेता दवाइयों की बिक्री करने संबंधी फार्म-20 और 21 नहीं दिखा सका. बताया जा रहा है कि विक्रेता ने दुकान में कॉस्मेटिक के सामान सहित आयुर्वेदिक दवाइयां भी रखी थीं. हालांकि नियमानुसार एलोपैथिक दवाइयों को ही सीज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः भूमि विवाद के चलते चकमोह पंचायत ने किया था चुनाव का बहिष्कार, CS ने लिया संज्ञान