भोरंज: उपमंडल भोरंज के धमरोल पंचायत प्रधान ने स्वयं पंचायत को सेनिटाइज करने की कमान संभाली. ग्राम पंचायत प्रधान ने हैप्पपी क्लब धमरोल के साथ मिलकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव के तरीके बताए. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ-साथ घर पर रहकर ही कोरोना को हराया जा सकता है.
मंगलवार को भीम राव अंबेडकर की जयंती पर ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार व हैप्पी क्लब के सदस्यों ने धमरोल व याणवीं में सेनिटाइज अभियान चलाया. इस दौरान युवाओं ने गांव की गलियों, सार्वजनिक स्थलों, दुकानों, मोहल्लों को सेनिटाइज किया. इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के तरीके बताए. युवाओं ने ग्रामीणों से बार-बार हाथ धोने के साथ ही घर पर रहने की अपील की.
युवाओं ने बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने को भी कहा. ग्रामीणों ने युवकों का साथ देते हुए नालियों की सफाई कर रसायन का छिड़काव किया. युवाओं ने कहा कोरोना की लड़ाई को मिलकर जीतना होगा. इसके लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.