हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बुधवार को नगर परिषद की ओर से अवैध रेहड़ी हटाओ अभियान चलाया गया. लंबे समय से नगर परिषद हमीरपुर में अवैध रेहड़ी फड़ी वालों को हटाने की योजना बनाई जा रही थी. नगर परिषद के मुख्य बाजार से 6 अवैध रेहड़ी फड़ी वालों को हटाया गया.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने सभी को चेतावनी दी है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शहर पर अवैध रेहड़ियों को पूरी तरह से नहीं हटाया जाता.
आगे भी जारी रहेगा ये अभियान
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की तरफ से रेहड़ी हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत 6 अवैध रेहड़ियों को बाजार से हटाया गया और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों को शहर से नहीं हटाया जाता.
गौरतलब है कि जब से नगर परिषद हमीरपुर के चुनाव हुए हैं उस वक्त से नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा रेहड़ियां हटाने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब लंबे समय बाद आखिरकार नगर परिषद अपनी गहरी नींद से जागा और अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को रेहड़ी फड़ी हटाओ अभियान शुरू किया गया.
इसके साथ ही नगर परिषद हमीरपुर के ईओ केएल ठाकुर ने कहा कि जिन दुकानदारों ने रेहड़ी फड़ी वालों को अपनी दुकान के आगे बिठाया है उनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार