हमीरपुरः कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली होम आइसोलेशन किट का वितरण हमीरपुर जिला में भी बुधवार से शुरू कर दिया गया है. हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से होम आइसोलेशन किट बांटने का अभियान शुरू किया.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का होम आइसोलेशन किट के लिए धन्यवाद करते हैं. 3 दिन पहले मुख्यमंत्री ने शिमला से यह किट लॉन्च की थी जो बुधवार को हमीरपुर पहुंच चुकी है. पहले यह किट गंभीर रोगियों को दी जाएगी व उसके बाद अन्य संक्रमित रोगियों को भी यह किट प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि संक्रमित रोगियों के लिए यह किट काफी लाभदायक होगी.
जानकारी के मुताबिक होम आइसोलेशन किट में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ थर्मामीटर, च्यवनप्राश, काढ़ा, सैनिटाइजर, मास्क, मल्टी विटामिन और कैल्शियम एवं विटामिन सी की गोलियां एवं अन्य आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ अन्य सभी जरूरत की वस्तुएं शामिल हैं. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करें.
ये भी पढ़ें: 27 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात