ETV Bharat / state

जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: कन्या विद्यालय हमीरपुर बना कबड्डी चैंपियन

भोरंज उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में तीन दिवसीय जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 36 स्कूलों के 375 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

kabaddi match
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 12:01 PM IST

हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में अंडर-19 वर्ग की लड़कियों की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बैडमिंटन के खेल में भगवती पब्लिक स्कूल नादौन, कबड्डी में हमीरपुर कन्या और वॉलीबॉल में बडैहर स्कूल विजेता बना है.

रविवार को खेले गए बैडमिंटन के फाइनल मैच में भगवती पब्लिक स्कूल नादौन ने जाहू का हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि तीसरे स्थान के लिए भरेड़ी ने धनेटा का हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

वॉलीबॉल के पहले सेमीफाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडैहर ने लोहर हडेटा को पराजित करके फाइनल में जगह पक्की की. दूसरे सेमीफाइनल मैच में धनेटा स्कूल ने खरवाड़ को कांटेदार मुकाबले में पराजित किया. फाइनल मैच बडैहर और धनेटा के खिलाड़ियों में बीच खेला गया जिसमें धनेटा के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बडैहर को हराकर जीत दर्ज की. तीसरे स्थान के लिये खरवाड़ ने लोअर हड़ेटा को पराजित किया.

कबड्डी के पहले सेमीफाइनल मैच में कोट ने नादौन कन्या को पराजित किया जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जलाड़ी ने कोट को पराजित करके फाइनल में अपनी जगह पक्की की. कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हमीरपुर कन्या ने जलाड़ी को कांटेदार मुकाबले में 24 के मुकाबले 22 अंकों से पराजित करके प्रतियोगिता को अपने नाम किया. तीसरे स्थान के लिए कोट ने नादौन कन्या को पराजित किया.

इस बारे में सहायक उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा हमीरपुर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 36 स्कूलों के 375 खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें - पीवी सिंधु ने जीता बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी बधाई

हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में अंडर-19 वर्ग की लड़कियों की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बैडमिंटन के खेल में भगवती पब्लिक स्कूल नादौन, कबड्डी में हमीरपुर कन्या और वॉलीबॉल में बडैहर स्कूल विजेता बना है.

रविवार को खेले गए बैडमिंटन के फाइनल मैच में भगवती पब्लिक स्कूल नादौन ने जाहू का हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि तीसरे स्थान के लिए भरेड़ी ने धनेटा का हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

वॉलीबॉल के पहले सेमीफाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडैहर ने लोहर हडेटा को पराजित करके फाइनल में जगह पक्की की. दूसरे सेमीफाइनल मैच में धनेटा स्कूल ने खरवाड़ को कांटेदार मुकाबले में पराजित किया. फाइनल मैच बडैहर और धनेटा के खिलाड़ियों में बीच खेला गया जिसमें धनेटा के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बडैहर को हराकर जीत दर्ज की. तीसरे स्थान के लिये खरवाड़ ने लोअर हड़ेटा को पराजित किया.

कबड्डी के पहले सेमीफाइनल मैच में कोट ने नादौन कन्या को पराजित किया जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जलाड़ी ने कोट को पराजित करके फाइनल में अपनी जगह पक्की की. कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हमीरपुर कन्या ने जलाड़ी को कांटेदार मुकाबले में 24 के मुकाबले 22 अंकों से पराजित करके प्रतियोगिता को अपने नाम किया. तीसरे स्थान के लिए कोट ने नादौन कन्या को पराजित किया.

इस बारे में सहायक उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा हमीरपुर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 36 स्कूलों के 375 खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें - पीवी सिंधु ने जीता बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी बधाई

Intro: जलाड़ी स्कूल की टीम को हराकर कन्या विद्यालय हमीरपुर बना कबड्डी चैंपियन
हमीरपुर।
भोरंज उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में हुई अंडर-19 वर्ग की लड़कियों की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिटन के खेल में भगवती पब्लिक स्कूल नादौन, कबड्डी में हमीरपुर कन्या और वॉलीबॉल में बडैहर स्कूल विजेता बना है।
रविवार को खेल गए बैडमिटन के फाइनल मैच में भगवती पब्लिक स्कूल नादौन ने जाहू का हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि तीसरे स्थान के लिए भरेड़ी ने धनेटा का हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
वालीबॉल के पहले सेमीफाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडैहर ने लोहर हडेटा को पराजित करके फाइनल में जगह पक्की की। दूसरे सेमीफाइनल मैच में धनेटा स्कूल ने खरवाड़ को कांटेदार मुकाबले में पराजित किया। फाइनल मैच बडैहर और धनेटा के खिलाड़ियों में बीच खेला गया। जिसमें धनेटा के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बडैहर को हराकर जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिये खरवाड़ ने लोअर हड़ेटा को पराजित किया।
कबड़ड़ी के पहले सेमीफाइनल मैच में कोट ने नादौन कन्या को पराजित किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जलाड़ी ने कोट को पराजित करके फाइनल में अपनी जगह पक्की की। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हमीरपुर कन्या ने जलाड़ी को कांटेदार मुकाबले में 24 के मुकाबले 22 अंकों से पराजित करके प्रतियोगिता को अपने नाम किया। तीसरे स्थान के लिए कोट ने नादौन कन्या को पराजित किया। उधर सहायक उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा हमीरपुर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 36 स्कूलों के 375 खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन किया।


Body:vjj


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.