हमीरपुर: जिला के गांव बलौणी का रहने वाला सिविल इंजीनियर गलत वीजा के चलते मलेशिया में फंस गया है. वर्क वीजा के नाम पर इस युवक से ठगी हुई है. मलेशिया में वर्क वीजा के नाम पर भेजने वाला आरोपी एजेंट भी हमीरपुर का रहने वाला है. वह इससे पूर्व भी कई युवकों को विदेश भेज चुका है.
पीड़ित युवक ने विदेश जाने के लिए 2.20 लाख रुपये एजेंट को दिए थे, लेकिन मलेशिया पहुंच कर पता चला कि उसे वर्क वीजा की जगह टूरिस्ट वीजा थमा दिया गया है, जिसके चलते मलेशिया की पुलिस ने उसका वीजा जब्त कर लिया है.
पीड़ित युवक की पहचान अंकुश कुमार (27) पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई है. युवक की माता कश्मीरी देवी ने इस बारे में मार्च माह में पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत भी दी थी, लेकिन अभी तक आरोपी एजेंट के खिलाफ न तो सख्त कारवाई अमल में लाई गई और न ही उनके बेटे को विदेश से वापस घर लाने के लिए कोई प्रयास हुए.
ये भी पढ़े: जहरीला पदार्थ निगलने से युवती की मौत, घरवालों ने गांव के परिवार से ही लिया था गोद
पीड़ित यवक की मां ने बताया कि वह बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं. मेहनत मजदूरी कर पहले बेटे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई और बाद में लोगों से पैसे उधार लेकर बेटे को विदेश में नौकरी के लिए भेजा. उन्होंने कहा कि एजेंट ने उनके साथ ठगी की है, लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही. बेटे को मजबूरन विदेश में मजदूरी का काम करना पड़ रहा है. उन्होंने बेटे को विदेश से घर लाने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.