हमीरपुरः नगर निगम में कांग्रेस पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही नीतियां होने के बावजूद भी प्रदेश के वोटरों ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर अपना विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि लोगों के दिल और दिमाग में भारतीय जनता पार्टी का डर बैठ गया है.
लोगों ने कांग्रेस के प्रति जाहिर किया विश्वास
कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि पूरी तरह दबाव होने के बावजूद भी लोगों ने कांग्रेस पार्टी के बीच अपना विश्वास जाहिर किया है. कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है. पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाला कल कांग्रेस पार्टी का होगा.
पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार झूठ और महज झूठ के ऊपर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि दबाव के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम के चुनावों में शानदार जीत हासिल की है.
पार्टी चिन्ह पर नगर निगम के चुनाव
बता दें कि नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाए गए हैं और भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के चुनावों में बड़ी जीत का दावा किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी नगर निगम के चुनावों में पूरी तरह पिछड़ती हुई नजर आई है.
ये भी पढ़ेंः- जयराम सरकार को संजीवनी: जल्द घर लौटेंगे 3 IAS, कोरोना के खिलाफ अहम रोल अदा करेंगे शुभाशीष पांडा