हमीरपुर: सरकार के निर्देर्शों के बावजूद हमीरपुर जिला में होली महोत्सव के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया चलती रही. प्रशासन के इस कार्य से यह लगता है कि प्रदेश सरकार की प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता है. सरकार ने मेलों और सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंधी के आदेश जारी किए, लेकिन हमीरपुर में प्रशासन अनभिज्ञ बनकर कलाकारों के ऑडिशन करवाने में जुटा रहा. कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने सोमवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.
मेले की राशि को वापस करेगी सरकार
कुलदीप पठानिया का कहना है कि करोड़ों रुपये आयोजन के नाम पर एकत्र किया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार एकत्र की गई. धनराशि को वापस करेगी. प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना के संकटकाल में सरकार लोगों को राहत देने में पूरी तरह से विफल रही है. हालात ऐसे हैं कि प्रदेश सरकार शाम को निर्णय लेती है और सुबह बदल देती है.
सरकार को अफसरशाही पर नियंत्रण नहीं
इससे प्रदेश की जनता में असुरक्षा और असमंजस का माहौल बना रहा है. सरकार लोगों का विश्वास जीतने कायम रखने में नाकाम रही है. पूर्व विधायक कुलदीप ने कहा कि प्रदेश सरकार को अफसरशाही पर नियंत्रण रखने की सख्त जरूरत है.
पढ़ें: सफलता के शिखर पर चंबा की शिखा, एचएएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान
पढ़ें: एक बार फिर बर्फ से गुलजार हुई कुल्लू की वादियां, जलोड़ी दर्रे पर आवाजाही बंद