ETV Bharat / state

सरकारी निर्देर्शों के बाद भी हमीरपुर होली महोत्सव के लिए चलती रही ऑडिशन प्रक्रिया: कुलदीप पठानिया - Hamirpur Holi Fair 2021

हमीरपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना नियमों को लेकर सरकार और प्रशासन के बीच कोई तालमेल नहीं है.

kuldeep pathania
kuldeep pathania
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:22 PM IST

हमीरपुर: सरकार के निर्देर्शों के बावजूद हमीरपुर जिला में होली महोत्सव के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया चलती रही. प्रशासन के इस कार्य से यह लगता है कि प्रदेश सरकार की प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता है. सरकार ने मेलों और सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंधी के आदेश जारी किए, लेकिन हमीरपुर में प्रशासन अनभिज्ञ बनकर कलाकारों के ऑडिशन करवाने में जुटा रहा. कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने सोमवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.

वीडियो.

मेले की राशि को वापस करेगी सरकार

कुलदीप पठानिया का कहना है कि करोड़ों रुपये आयोजन के नाम पर एकत्र किया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार एकत्र की गई. धनराशि को वापस करेगी. प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना के संकटकाल में सरकार लोगों को राहत देने में पूरी तरह से विफल रही है. हालात ऐसे हैं कि प्रदेश सरकार शाम को निर्णय लेती है और सुबह बदल देती है.

सरकार को अफसरशाही पर नियंत्रण नहीं

इससे प्रदेश की जनता में असुरक्षा और असमंजस का माहौल बना रहा है. सरकार लोगों का विश्वास जीतने कायम रखने में नाकाम रही है. पूर्व विधायक कुलदीप ने कहा कि प्रदेश सरकार को अफसरशाही पर नियंत्रण रखने की सख्त जरूरत है.

पढ़ें: सफलता के शिखर पर चंबा की शिखा, एचएएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान

पढ़ें: एक बार फिर बर्फ से गुलजार हुई कुल्लू की वादियां, जलोड़ी दर्रे पर आवाजाही बंद

हमीरपुर: सरकार के निर्देर्शों के बावजूद हमीरपुर जिला में होली महोत्सव के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया चलती रही. प्रशासन के इस कार्य से यह लगता है कि प्रदेश सरकार की प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता है. सरकार ने मेलों और सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंधी के आदेश जारी किए, लेकिन हमीरपुर में प्रशासन अनभिज्ञ बनकर कलाकारों के ऑडिशन करवाने में जुटा रहा. कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने सोमवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.

वीडियो.

मेले की राशि को वापस करेगी सरकार

कुलदीप पठानिया का कहना है कि करोड़ों रुपये आयोजन के नाम पर एकत्र किया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार एकत्र की गई. धनराशि को वापस करेगी. प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना के संकटकाल में सरकार लोगों को राहत देने में पूरी तरह से विफल रही है. हालात ऐसे हैं कि प्रदेश सरकार शाम को निर्णय लेती है और सुबह बदल देती है.

सरकार को अफसरशाही पर नियंत्रण नहीं

इससे प्रदेश की जनता में असुरक्षा और असमंजस का माहौल बना रहा है. सरकार लोगों का विश्वास जीतने कायम रखने में नाकाम रही है. पूर्व विधायक कुलदीप ने कहा कि प्रदेश सरकार को अफसरशाही पर नियंत्रण रखने की सख्त जरूरत है.

पढ़ें: सफलता के शिखर पर चंबा की शिखा, एचएएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान

पढ़ें: एक बार फिर बर्फ से गुलजार हुई कुल्लू की वादियां, जलोड़ी दर्रे पर आवाजाही बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.