हमीरपुर: प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर मंडी के दो धुरंधर नेता आमने-सामने हैं. सीएम जयराम ठाकुर की चेतावनी के बाद अब एक बार फिर कांग्रेस नेता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर पलटवार किया. पत्रकारों से बातचीत में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने दिमाग से काम लें. उन पर अफसरशाही भारी हैं.
आईपीएच मंत्री की सुनते सीएम
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की बहुत सुन रहे हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वह सीएम जयराम ठाकुर के लुटिया डुबो देंगे.आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर को चेतावनी दी थी. सीएम ने कौल सिंह ठाकुर को चेताया था कि उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए विभाग में जो कारगुजारी हुई, वह सब सरकार को मालूम है.
बदले की भावना का आरोप
मुख्यमंत्री ने बाकायदा नाम लेकर यह कहा था कि कौल सिंह जितना कम बोलेंगे उतना फायदे में रहेंगे. जिसके बाद अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सरकार परबदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया. उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए एक भी पैसे का गबन नहीं हुआ. उन्होंने सीएम को सलाह दी कि वह अपने दिमाग से काम लें और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की बातों में न आकर काम करें.
सीएम ने दी थी नसीहत
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि पहली बार मंडी को सीएम मिला. जिनकी हसरते इसको लेकर रही उस बारे में कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहता. कोरोना काल में हमारी हर जगह तारीफ हुई. कौल सिंह को बोलना चाहता हूं कि उनकी सरकार के दौरान क्या होता रहा. यह हमारे पास उपलब्ध है. जिस तरह की बातों को उन्होंने किया ऊपर देना पड़ता है. कौल सिंह को कहना चाहता हूं यहां जयराम ठाकुर बैठा है. कौल सिंह नहीं. वह अपने दौर की बातों को कर रहे होंगे. यहां संभावना और गुंजाइश नहीं. आपको समय में लोग घुमा-फिरा करते थे. इन बातों को यही छोड़ देना चाहिए.
ये भी पढ़ें : समय पर फैसले नहीं ले पा रही है CM जयराम की यू-टर्न सरकार: कौल सिंह ठाकुर