सुजानपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से भी इस मुश्किल घड़ी में बिना किसी भेदभाव के साथ मिलकर कार्य करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने देश, पार्टी, पहचान और वर्ग विशेष का भेदभाव किए बिना सबको किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है, लेकिन वैश्विक आपदा के इस कठिन समय में भी कुछ लोग कोरोना महामारी को बहुत हल्के में लेकर इस समस्या को बढ़ा रहे हैं.
'कठिन समय में समस्या नहीं समाधान बनें'
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सयुंक्त प्रयास के बिना कोरोना के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती. कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहना ही कोरोना को रोकने का सबसे बढ़िया समाधान है, लेकिन मास्क न पहन कर, चेहरे और हाथों न धोकर, समाजिक दूरी न रख कर और वैक्सीनेशन न करवाकर हम समाधान नहीं बल्कि समाज और मानव जाति के लिए समस्या बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप के कठिन समय में हमें समस्या नहीं समाधान बनना चाहिए.
धूमल ने कहा कि यह सच है कि इससे पहले भी विश्व में मानव जाति पर संकट छाया, महामारियां फैली, उनका सामना कर उनके विरुद्ध लड़ाई भी जीती गयी. आज भी देश, सरकारें, कोरोना वॉरियर्स, प्रशासन समाजसेवी संस्थाएं लड़ाई लड़ रही हैं, लेकिन यह सब तब बेकार साबित हो जाता है जब अनावश्यक रूप से भीड़ जुटा कर, कोविड नियमों की अनदेखी कर, इस महामारी के संक्रमण को बढ़ने का अवसर बना दिया जाता है.
कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
समय और परिस्थितियों को देखते हुए हमें बहुत सारी जगहों पर बहुत सारे कार्यों में धैर्य संयम और विवेक से व्यवहार करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह वक्त न केवल खुद संभलने और सावधान होने का है बल्कि अपने आसपास अपनी जान पहचान के लोगों को जागरूक कर, उन्हें भी कोरोना महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करने का है.
ये बी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, इन लिंक पर करें क्लिक
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि कोई भी महामारी बताकर नहीं आती और ना ही कोई व्यक्ति विशेष किसी आने वाली महामारी के स्वरूप की पहले से कल्पना कर सकता है, इसलिए सरकार प्रशासन व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य कर्मियों व सुविधाओं को कोसना बंद करें और इस कठिन दौर में समाज के प्रति अपनी जवाबदेही समझते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए मास्क पहनें, हाथों और चेहरे की स्वच्छता को अपनाएं, सामाजिक दूरी की कड़ाई से पालना करें और वैक्सीनेशन करवाएं.
ये भी पढ़ें: कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग