हमीरपुर: हिमाचल के यूथ आइकॉन अनुराग ठाकुर को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया. उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के साथ खेल एवं युवा मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की अहम जिम्मेदारी दी गई है. अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को केंद्रीय मंत्री बनने पर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बधाई दी है. अनुराग के केंद्रीय मंत्री बनने से वह गदगद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) ने कहा कि अनुराग ठाकुर की इस उपलब्धि से संपूर्ण परिवार गौरवान्वित (proud) महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा इसके लिए वह केंद्रीय नेतृत्व (central leadership) का वह आभार प्रकट करते हैं.
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण दायित्व नौजवान लोगों को दिया गया. उम्मीद है कि वह आगे भी बेहतर कार्य करेंगे. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री (Union Minister of State for Finance)के तौर पर उन्होंने शानदार काम किया. जिस वजह से उन्हें यह प्रमोशन (promotion) मिला. केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया उस पर अनुराग अवश्य खरा उतरेंगे. वह देश की सेवा बढ़िया ढंग से करेंगे.
उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी टीम तैयार कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इसके लिए वह नौजवान लोगों को तैयार करेंगे. यह टीम भारत को विश्व गुरु बनाने और 2024 के चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यह युवा टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य करेगी.
ये भी पढ़ें:सेना के लिए अहम साबित होंगी मनाली से लेह के बीच चार सुरंगें, सामरिक मोर्चे पर मोदी सरकार की बड़ी पहल